आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हल्लाबोल, सीडीपीओ पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का बड़ा आरोप

नियमतुल्लाह खान 

सिद्धार्थनगर/डुमरियागंज। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का गुस्सा इस बार चरम पर दिखा। प्रदेश महामंत्री प्रभावती के नेतृत्व में बीआरसी सभागार में बैठक कर बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। कार्यकत्रियों ने भ्रष्टाचार, उत्पीड़न और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगी।

भर्ती में लाखों की वसूली का आरोप

प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि सीडीपीओ के आने के बाद से ही उनका उत्पीड़न शुरू हो गया है। कार्यालय में अपने चहेते प्राइवेट कर्मचारियों को नियुक्त कर उनसे अवैध वसूली कराई जा रही है। इतना ही नहीं, नई भर्ती में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति के लिए 1 लाख से 3 लाख रुपये तक की रिश्वत मांगी जा रही है।

अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो बड़ा आंदोलन करेंगे – प्रभावती

आंगनवाड़ी वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश महामंत्री प्रभावती ने मीडिया से कहा कि यदि भ्रष्टाचार और उत्पीड़न नहीं रुका, तो हम सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होगी और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगेगी, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

सीडीपीओ के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन और तेज होगा।

अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाता है और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को न्याय मिलता है या नहीं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
20:35