जनप्रतिनिधियों ने दी ईद-उल-फित्र की शुभकामनाएं, भाईचारे और सौहार्द का दिया संदेश

nizam ansari 

सिद्धार्थनगर। पूरे देश में ईद-उल-फित्र (मीठी ईद) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने सभी नागरिकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।

भाईचारे और एकता का प्रतीक है ईद-उल-फित्र

ईद-उल-फित्र को त्याग, प्रेम और आपसी सौहार्द का पर्व माना जाता है। एक महीने के रोज़े (उपवास) के बाद यह त्योहार नई ऊर्जा और उमंग के साथ आता है। इस दिन लोग मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं।

जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और सुख-शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारे की सीख देता है।

ईदगाहों में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे अमन के पैगाम

सुबह से ही ईदगाहों और मस्जिदों में भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दीं और मीठे पकवानों का आनंद लिया। बाजारों में भी रौनक देखते ही बन रही थी।

सभी धर्मों के लोगों ने दी बधाई

ईद के इस पावन मौके पर सिर्फ मुस्लिम समुदाय ही नहीं, बल्कि अन्य धर्मों के लोगों ने भी एक-दूसरे को बधाइयां दीं। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी इस मौके पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसे पर्व समाज को जोड़ने का काम करते हैं और हमें इन्हें मिलजुलकर मनाना चाहिए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
05:16