Skip to content
Nizam Ansari
शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र में दो सड़कों का निर्माण पूर्वांचल विकास निधि से किया जाएगा, जिसकी मंजूरी शासन से मिल गई है। इन परियोजनाओं पर कुल 1.33 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे इटवा और बढ़नी ब्लॉक में कुल 1350 मीटर सड़क बनाई जाएगी।
विधायक विनय वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल विकास निधि से इन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। पहली सड़क इटवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिसंवाटोला देवियापुर में हरिलाल के खेत से पिपरहवां बांध तक 750 मीटर लंबी बनाई जाएगी, जिसकी लागत 82.73 लाख रुपये है। दूसरी सड़क बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरी में शीतल प्रसाद के पन्नापुर टोले से मुराउन दो तक 600 मीटर लंबी बनाई जाएगी, जिस पर 50.94 लाख रुपये खर्च होंगे।
विधायक ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और यात्रा अधिक सुरक्षित होगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए जनता से सहयोग की अपील भी की।