Skip to content

kapilvastupost
नौगढ़ तहसील क्षेत्र के ककरहवा कस्बे में स्थित बस अड्डे की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को सख्त कार्रवाई की। सदर तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटवाने के लिए बुलडोजर चलाया। साथ ही, अन्य अतिक्रमणकारियों को शीघ्र अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई।
एसएसबी 43वीं वाहिनी की ओर से भेजे गए शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने पहले ही राजस्व विभाग को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पूर्व में राजस्व विभाग और परिवहन विभाग की टीम ने ककरहवा में स्थित रोडवेज की जमीन का सीमांकन किया था, जिसमें 13 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण का खुलासा हुआ। अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस देकर कब्जा हटाने का आदेश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद जमीन खाली नहीं की गई।
बुधवार को प्रशासन ने डुग्गी मुनादी कराई और फिर मौके पर पहुंचकर गाटा संख्या 124, जो रोडवेज के नाम से दर्ज है, पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई लगभग 625 वर्गमीटर क्षेत्र में हुई, जिससे बस अड्डे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
सदर एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य ने कहा कि ककरहवा में रोडवेज की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की यह कार्रवाई प्रशासन के अभियान का हिस्सा है। आगे भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि बस अड्डे की जमीन पर कब्जे के कारण आवागमन में दिक्कतें होती थीं। अब इस कार्रवाई से यातायात सुगम होगा और सार्वजनिक संपत्ति का सही उपयोग संभव हो सकेगा।
error: Content is protected !!