बिग ब्रेकिंग न्यूज सिद्धार्थ नगर – छात्रों का फूटा गुस्सा: बीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने डिग्री कॉलेज पर लगाया परीक्षा फीस में गड़बड़ी का आरोप, तहसील में किया विरोध प्रदर्शन

बांसी में एक डिग्री कॉलेज ऐसा भी है जहां 4500 रुपए रजिस्ट्रेशन का वसूला जा रहा है जो डी एम साहब के लिए चैलेंज बन गया है ।जिले में ऐसे डिग्री कॉलेजों की भरमार है जहां छात्रों से अधिक फीस वसूले जाते हैं बांसी क्षेत्र अंतर्गत अधिकतर डिग्री कॉलेजों में छात्रों से ज्यादा फीस वसूली जाती है।

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी स्थित रतन सेन डिग्री कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने परीक्षा फीस को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित 1050 रुपये की जगह कॉलेज प्रशासन उनसे 1600 रुपये वसूल रहा है, जो पूरी तरह अनुचित और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला है।

आक्रोशित छात्रों ने नायब तहसीलदार चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। दर्जनों छात्र तहसील पहुंचे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कॉलेज प्रशासन छात्रों से मनमानी फीस वसूल रहा है, और वर्षों से यह गड़बड़ी चल रही है।

छात्रों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और उग्र रूप देंगे और विश्वविद्यालय तक प्रदर्शन करेंगे।

प्रशासनिक चुप्पी पर उठे सवाल
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि इस तरह की लूटखसोट प्रशासन और शिक्षा अधिकारियों के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यह केवल कॉलेज की नहीं, पूरे सिस्टम की विफलता है, जिसमें छात्रों का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है।

अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन और विश्वविद्यालय की ओर से क्या कार्यवाही होती है, या फिर छात्रों को न्याय पाने के लिए और बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
05:58