Skip to content

kapilvastupost
सिद्धार्थनगर उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई विकास क्षेत्र खुनियांव जनपद सिद्धार्थनगर पर वार्षिक उत्सव शारदा संगोष्ठी ,सम्मान समारोह तथा स्कूल चलो अभियान रैली का भव्य शुभारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खुनियांव राजेंद्र दुबे जी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष विजय पांडे तथा ग्राम प्रधान महुई पप्पू चौरसिया जी रहे।
मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय की बच्चियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना तथा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यपक अभय कुमार पांडेय तथा सहायक अध्यापक मुकेश कुमार ने विद्यालय पर आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों तथा वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण कर तथा बैज लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बच्चों की माताओं की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खुनियांव राजेन्द्र दूबे ने बताया की कई प्रकार के लाभ सरकार द्धारा बच्चो को दिया जा रहा है जिसका लाभ आप लोग लीजिए और अपने बच्चो का नाम सरकारी स्कूलों में अवश्य कराएं क्योंकि अब सरकारी स्कूल सारी डिजिटल व्यस्थावाओं तथा प्रशिक्षित शिक्षक से परिपूर्ण है।
ब्लॉक खुनियांव के प्रधान संघ अध्यक्ष विजय पांडे ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि शिक्षा वह पूंजी है जिसे कोई बांट नहीं सकता है अतः एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरुर पढ़ाए।
ग्राम प्रधान महुई पप्पू चौरसिया ने स्कूल चलो अभियान रैली को सफ़ल बनाने के समस्त ग्रामवासियों से निवेदन किया और शिक्षा को मानव जीवन के लिए एक अमूल्य रत्न है जिसे हमे अधिकार के रुप में लेना चाहिए।
कार्यक्रम में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिला महामंत्री प्रकाश नाथ त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने पूरे अप्रैल माह यह अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यपक अभय कुमार पांडेय ने बताया कि आज़ शारदा संगोष्ठी एवम वार्षिकोत्सव, नामांकन मेला का उद्देश्य शिक्षा को समाज से जोड़ना है।
आप सभी अभिभावक अपने पाल्यों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और अपने बच्चो की प्रगति तथा कार्य व्यवहार को विद्यालय पर आकर सुचित करें। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विनय त्रिपाठी ने बताया की अभिभावक अपने बच्चो को विद्यालय तक जरुर पहुचाए तभी शिक्षक अच्छी शिक्षा दे पाएगा।
इसी क्रम में विजय बहादुर आंबेडकर ने भी शिक्षा के महत्त्व पर अपना विचार रखा।
इसी क्रम में जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम पांडेय जी ने स्वगत गीत में शामिल बच्चियों को पुरुस्कृत किया।
विजय बहादुर आंबेडकर ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत करने वाली छात्राओं को नगद पुरस्कार दिया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कक्षा 6,7, 8में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को कॉपी, पेन टिफिन बॉक्स आदि पुरुष्कार दिया गया।
अंत में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया और एक शाल, मोमेंटो प्रदान किया तथा मीडिया से आए समस्त साथियों को भी शाल तथा मोमेंटो प्रदान कर आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विनय त्रिपाठी जी, प्रेम पांडेय जी, प्रकाश नाथ त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी, बुद्धिराम वरुण, कुंवर सिंह,जाफर अली, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, दिनेश अग्रहरि, रोहित गुप्ता, रणवीर, राजेश दूबे, सतेंद्र यादव जी, अभिषेक मिश्र, वीरेंद्र
राजेश मिश्रा , आनंद मिश्र।
error: Content is protected !!