सिद्धार्थ नगर – हड़कौली गांव में दर्दनाक हादसा : पानी सप्लाई वाहन की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम की मौत, चालक फरार

KapilvastuPost

जोगिया थाना क्षेत्र के हड़कौली गांव में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पानी की सप्लाई कर रहे वाहन ने एक मासूम को कुचल दिया। हादसे में दो वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, चिल्हिया थाना क्षेत्र के कोड़रा ग्रांट गांव के बरगदवा टोला निवासी फिरोज अहमद की पत्नी नूरुलनिशा अपने दो वर्षीय बेटे अहमद के साथ ईद से पहले अपने मायके, हड़कौली गांव आई थीं। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छोटा अहमद घर के बाहर खेल रहा था, तभी गांव में पानी सप्लाई करने आया वाहन उसे कुचलता हुआ निकल गया।

मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे गांव में मातम पसर गया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची जोगिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
13:52