बढ़नी स्थित ज्ञाना प्ले वे स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह संपन्न, नन्हें बच्चों की उपलब्धियों पर अभिभावकों ने जताई खुशी, स्कूल में दिखा उत्साहपूर्ण माहौल

2025 – 26 के लिए प्रवेश प्रारंभ ,नया सत्र, नया सवेरा – शिक्षा से संवरता हर एक चेहरा!

गुरु जी की कलम से 

बढ़नी: बीते दिनों ज्ञाना प्ले वे स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपलक्ष्य में रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति और बच्चों की मासूम मुस्कान ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ की गई। बच्चों की वर्षभर की प्रगति को रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे पाकर अभिभावकों ने न सिर्फ संतोष जताया बल्कि स्कूल के शैक्षणिक स्तर की भी सराहना की।

व्यक्तित्व विकास पर जोर

स्कूल प्रशासन ने बताया कि ग्याना प्ले वे स्कूल बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर ध्यान देता है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास—जैसे नैतिक शिक्षा, अनुशासन, कला, संगीत और संवाद कौशल—पर भी विशेष रूप से काम करता है।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई आर्ट व क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखकर अभिभावक काफी प्रभावित हुए।

अभिभावकों के साथ संवाद

रिपोर्ट कार्ड वितरण के दौरान शिक्षकों ने प्रत्येक बच्चे की प्रगति और भविष्य की आवश्यकताओं पर अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया। यह संवाद बच्चों के शैक्षणिक और मानसिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

विशेष उपलब्धियों पर सम्मान

कार्यक्रम के अंत में उन बच्चों आरव सिंह , रिया सिंह , पूरब मिश्रा , ऋषभ , प्रिंस गुप्ता , प्रीतम गुप्ता ,श्रेयांश श्रीवास्तव को विशेष प्रमाण पत्र दिए गए, जिन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकूद, या रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

स्कूल प्रशासन ने जताया आभार

प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अभिभावकों, बच्चों और स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “ग्याना प्ले वे स्कूल का लक्ष्य हर बच्चे को आत्मविश्वासी, संवेदनशील और रचनात्मक बनाना है।

बताते चलें कि ज्ञाना प्लेवे स्कूल में बच्चों का सर्वांगीण विकास प्राथमिक लक्ष्य है। यहाँ के अनुभवी और स्नेही शिक्षक बच्चों को प्यार से सिखाते हैं।

शिक्षा को खेल और गतिविधियों के माध्यम से रोचक बनाया जाता है। हर बच्चे को समझ और सहयोग से आगे बढ़ाने की कोशिश होती है।

विद्यालय की साफ-सुथरी और सुरक्षित व्यवस्था माता-पिता को संतोष देती है। ट्रांसपोर्टेशन की सुव्यवस्थित सेवा से समय की बचत और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। पाठ्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक शिक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। ज्ञाना प्लेवे स्कूल वाकई एक ऐसी जगह है, जहाँ बचपन मुस्कुराना सीखता है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
07:12