सिद्धार्थ नगर – शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन, खंड शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज़, BEO इटवा महेंद्र कुमार निलंबित

जिलाधिकारी की संस्तुति पर शासन ने खंड शिक्षा अधिकारी इटवा, महेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर गंभीर प्रशासनिक अनियमितताओं और पद का दुरुपयोग करने के आरोप हैं।

Nizam Ansari

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेंद्र कुमार ने स्वयं पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत कर, उपस्थिति पंजिका में संबंधित कर्मचारी को अनुपस्थित दिखाया, जिससे उसका वेतन अवरुद्ध हो गया। इसके अलावा, सहायक अध्यापक सरिता मौर्य द्वारा प्रस्तुत बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) के ऑनलाइन आवेदन को अनुचित रूप से निरस्त कर दिया गया। वहीं, शिक्षिका श्वेता साहू के आवेदन को मात्र कुटुंब रजिस्टर की नकल संलग्न न होने के कारण अस्वीकार कर दिया गया, जो कि नियमों के विरुद्ध है।

इन कृत्यों को नियमावली और प्रशासनिक मर्यादाओं के विपरीत माना गया है। निलंबन अवधि में महेंद्र कुमार को एडी बेसिक कार्यालय, गोरखपुर से संबद्ध किया गया है।

अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) की ओर से जारी आदेश में बीएसए को निर्देशित किया गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी इटवा के विरुद्ध सभी आरोपों का बिंदुवार आरोपपत्र तैयार कर, 15 दिन के भीतर शासन को प्रेषित करें।

खंड शिक्षा अधिकारी के निलंबन की पुष्टि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शैलेश कुमार ने भी की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
17:41