Skip to content

स्वास्थ्य विभाग के आशीर्वाद से ऐसे पैथोलॉजी सेंटरों की भरमार है बढ़नी में
गुरु जी की कलम से बढ़नी, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर के स्वास्थ्य तंत्र की हकीकत एक बार फिर उजागर हो गई है। बढ़नी स्थित सिद्धार्थ डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर वर्षों से चल रही अनियमितताओं की पोल आज SDM शोहरतगढ़ राहुल सिंह ने खोल दी। MOIC डॉ. अविनाश चौधरी व एसएचओ ढेबरुआ गौरव सिंह की टीम के साथ की गई दोपहर 12 बजे की छापेमारी में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
डॉक्टर का नाम, मगर डॉक्टर नदारद
जांच के दौरान पाया गया कि सेंटर का रजिस्ट्रेशन तो है, लेकिन डॉ. एम. अंसारी (एमबीबीएस, एमडी), जिनके नाम से अल्ट्रासाउंड रिपोर्टें बनाई जाती हैं, वह मौके पर मौजूद नहीं थे। इससे भी गंभीर बात यह रही कि सेंटर में डॉ. अंसारी के हस्ताक्षर और स्टांप लगी कई खाली रिपोर्टें पाई गईं, जिससे साफ होता है कि बिना किसी विशेषज्ञ की मौजूदगी के अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे।
मरीजों से की सीधी बात – खुली पोलछापेमारी के दौरान SDM राहुल सिंह ने मरीजों से सीधा संवाद किया और यह पुष्टि की कि बिना डॉक्टर के ही उनकी जांच की जा रही थी। इस सेंटर पर पहले से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी द्वारा एचआरपी दिवस के नाम पर 30-40 मुफ्त अल्ट्रासाउंड कराए जाते थे। अब सवाल यह उठता है कि—
जब डॉक्टर मौके पर नहीं थे, तो अल्ट्रासाउंड किसने किया?
बिना विशेषज्ञ जांच के रिपोर्ट कितनी सटीक है?
फर्जी रिपोर्ट से मरीजों की जान के साथ कितना बड़ा खतरा खड़ा हो सकता है?
क्या स्वास्थ्य विभाग ने जानबूझकर आंखें मूंद रखी हैं?
जब जिले के डीएम और एसपी दोनों डॉक्टर हैं, तो इन फर्जीवाड़ों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही थी?
स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर उठे सवाल
इस पूरे मामले ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि यह सेंटर रजिस्टर्ड है, तो नियमित निरीक्षण क्यों नहीं हो रहे थे? क्या जिम्मेदार अधिकारियों ने जानबूझकर इन गड़बड़ियों को नजरअंदाज किया?
अब कार्रवाई की बारी – या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार?
अब जब SDM स्तर की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हो चुका है, तो क्या इस पर सख्त कार्रवाई होगी? या फिर प्रशासन किसी और बड़ी अनियमितता या हादसे का इंतजार कर रहा है? यह सिर्फ एक सेंटर की कहानी नहीं, यह पूरे सिस्टम पर सवाल है। मरीजों की जान से हो रहे इस खिलवाड़ पर अब चुप्पी नहीं, कार्रवाई चाहिए।
जांच के दौरान सेंटर पर रजिस्टर्ड डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जो गंभीर अनियमितता है। डॉक्टर के नाम से पहले से हस्ताक्षरित खाली रिपोर्टें मिलना चिंता का विषय है। यह सीधा-सीधा मरीजों की सुरक्षा और कानून दोनों के खिलाफ है। मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है, कार्रवाई तय है। राहुल सिंह एस डी एम शोहरतगढ़
अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई हैं। रजिस्टर्ड डॉक्टर की गैरमौजूदगी और पहले से साइन की गई रिपोर्टें बेहद गंभीर मामला है। पूरी जांच की जा रही है और विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ साहब को भेजी जाएगी। आगे की कार्रवाई उनके निर्देशानुसार की जाएगी। अधीक्षक डॉ अविनाश चौधरी moic पी एच सी बढ़नी
error: Content is protected !!