Skip to content

KapilvastuPost
सिद्धार्थनगर।
“इश्क दीवाना होता है, मस्ताना होता है…” इस कहावत को चरितार्थ करते हुए सिद्धार्थनगर में प्रेम की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है।
सदर थाना क्षेत्र के महरिया गांव में रहने वाले चार बच्चों के पिता गोपाल और पांच बच्चों की मां गीता ने अपने-अपने परिवार को छोड़कर एक-दूसरे से शादी कर ली है।
गीता अपने पति श्रीचंद को छोड़कर बीते सप्ताह गोपाल के साथ फरार हो गई।
गोपाल भी अपने पीछे पत्नी और चार मासूम बच्चों को छोड़कर चला गया।
दोनों की शादी की तस्वीरें जब 5 अप्रैल को गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर वायरल हुईं, तब जाकर पूरे गांव में खलबली मच गई।
गीता के पति श्रीचंद को तब तक यही लगता रहा कि गीता अपने मायके गई है।
वहीं गोपाल की पत्नी को लगा था कि वह काम पर बाहर गया है।
परिवारों को सच का पता चला तो दोनों घरों में कोहराम मच गया।
गीता के पांच बच्चों में सबसे बड़ी बेटी की उम्र 19 साल और सबसे छोटी सिर्फ 5 साल की है।
गोपाल की पत्नी ने बताया कि उसका पति घर का खर्च नहीं देता था और आए दिन मारपीट करता था।
गीता के पति श्रीचंद ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी घर के ₹10,000 नकद और सारे गहने लेकर भागी है।
श्रीचंद ने पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उसका कहना है कि वह मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन कर रहा है और न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।
वहीं गोपाल की पत्नी का कहना है कि अब उसका पति मर चुका है, बस उसके बच्चों का हक़ मिलना चाहिए।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या कानून और समाज इस प्रेम कहानी को कैसे देखेगा – एक मोहब्बत या एक जिम्मेदारी से भागना?
error: Content is protected !!