Skip to content

Nizam Ansari
सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामटिकरा गांव के पास शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। चार नकाबपोश बदमाशों ने 22 वर्षीय स्वर्ण व्यवसायी प्रभांजन वर्मा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। मृतक प्रभांजन वर्मा अपने बड़े भाई आशीष वर्मा के साथ बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों भाई रामटिकरा गांव के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने पीछा करते हुए उन पर हमला कर दिया। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने प्रभांजन को पीछे से गोली मारी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने दो और गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसी दौरान बदमाशों और आशीष वर्मा के बीच जेवरात से भरे बैग को लेकर हाथापाई भी हुई। अंततः बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। घायल अवस्था में आशीष वर्मा किसी तरह अपने भाई को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रभांजन को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी अभिषेक महाजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही ASP व गोल्हौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और SOG को भी जांच के लिए भेजा गया है। मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाईट:
आशीष वर्मा (मृतक के बड़े भाई) – “हम रोज की तरह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। जैसे ही बाग के पास पहुंचे, चार नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। मेरे छोटे भाई को तीन गोलियां लगीं। मुझसे भी छीना झपटी की और जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।”
बाईट:
एसपी अभिषेक महाजन (सिद्धार्थनगर) – “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर भेजी गई। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
error: Content is protected !!