बेटी और भाभी के साथ जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
Kapilvastupost
डुमरियागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई, जबकि उसकी मासूम बेटी और भाभी घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब युवक बैंक से पैसे निकालकर वापस घर लौट रहा था।
मिश्रौलियामाफी गांव निवासी सुनील कुमार (35) पुत्र गेनई प्रसाद अपनी पांच वर्षीय बेटी रिया और भाभी इंद्रावती (36) पत्नी अनिल कुमार के साथ अगया स्थित जन सेवा केंद्र पर पैसा निकालने गए थे। लौटते समय उनका घर चौराहे से महज दो सौ मीटर की दूरी पर था, तभी डुमरियागंज से भड़रिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तत्काल बेवा सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही सुनील कुमार ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने भाभी इंद्रावती की हालत गंभीर बताकर उन्हें बस्ती रेफर कर दिया। वहीं, मासूम रिया को पैर और सिर में चोटें आईं, प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
सुनील का शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर डुमरियागंज पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।