युवा शक्ति: विकसित भारत की रीढ़” — शिवपति पीजी कॉलेज में आयोजित एनसीसी संगोष्ठी में गूंजा राष्ट्र निर्माण का मंत्र

रिपोर्ट: सरताज आलम, शोहरतगढ़ / सिद्धार्थनगर।

स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को “युवा शक्ति विकसित भारत” विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन 46 यूपी बटालियन एनसीसी, गोरखपुर एवं शिवपति पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना के साथ की गई। इसके बाद देश के भविष्य कहे जाने वाले युवाओं की शक्ति और उनकी भूमिका पर प्रेरणादायक वक्तव्यों की श्रंखला शुरू हुई।

प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने युवाओं को बताया राष्ट्र निर्माण का स्तंभ

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने युवाओं को देश की ऊर्जा बताया। उन्होंने कहा युवा शक्ति ही भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बना सकती है। नवाचार, आत्मनिर्भरता और तकनीकी दक्षता से लैस आज का युवा भारत की वैश्विक साख को और ऊंचा उठा रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी और एनएसएस जैसे प्लेटफॉर्म युवाओं में चरित्र निर्माण, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं, जो उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाता है।

डॉ. सुशील कुमार ने समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका को बताया अहम

कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता डॉ. सुशील कुमार, प्रभारी समाजशास्त्र विभाग, ने कहा कि युवा केवल अपने भविष्य का नहीं, समाज और राष्ट्र के भविष्य का भी निर्माण करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच, अनुशासन और सामाजिक भागीदारी को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

प्रो. मुकेश कुमार ने किया संचालन, शिक्षकगण रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी प्रो. मुकेश कुमार ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से:
डॉ. अमित सिंह, डॉ. अखिलेश शर्मा, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. राम किशोर सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. उमाशंकर प्रसाद यादव और राजू प्रजापति शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
16:35