ढेबरुआ में नहीं थम रहा अवैध खनन का खेल! बैरिया में पकड़ी गई बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली, प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में

kapilvastupost 

ढेबरुआ थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की आंखों के सामने यह कारोबार दिन-रात फल-फूल रहा है, और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती नजर आ रही है। ताजा मामला रविवार का है, जब ढेबरुआ पुलिस ने बैरिया गांव के पास बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने में खड़ा किया।

बिना नंबर प्लेट की ट्राली, वर्षों से चल रहा था कारोबार

सूत्रों की मानें तो पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर प्लेट की थी और लंबे समय से अवैध खनन के लिए उपयोग हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालू लदा वाहन जब्त कर थाने ले आई।

यह सवाल उठना लाज़मी है कि —जब यह ट्राली काफी दिनों से क्षेत्र में घूम रही थी, तो अब तक पुलिस और खनन विभाग क्या कर रहा था?

क्या यह सब किसी मिलीभगत का नतीजा है? पुराना मामला भी बना रहस्य — गेहूं लदे ट्रैक्टर ट्राली की ‘गायब फाइल’

गौर करने वाली बात यह भी है कि कुछ दिन पहले ढेबरुआ थाना परिसर में दो ट्रैक्टर ट्रालियां, जिन पर गेहूं लदा हुआ था, खड़ी देखी गई थीं। लेकिन आज वे दोनों ट्रालियां नदारद हैं, और इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है कि वे ट्रालियां किस मामले में पकड़ी गई थीं और कहां चली गईं।

क्या पुलिस ने चुपचाप मामला रफा-दफा कर दिया? या कोई “ऊपरी दबाव” था?

थाना प्रभारी का बयान — “कार्रवाई जारी है” इस पूरे मामले पर ढेबरुआ थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।लेकिन यह बयान न तो अवैध खनन के नेटवर्क पर रोक लगाने की गारंटी देता है, न ही प्रशासन की जिम्मेदारी से पीछा छुड़ा सकता है।

प्रशासन मौन क्यों?

जब जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार अभियान चलाने का दावा करते हैं, तब एक थाना क्षेत्र में लगातार अवैध खनन और संदिग्ध ट्रैक्टरों का पकड़ा जाना, बहुत कुछ कहता है।

क्या यह लापरवाही है या मिलीभगत?

क्या कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए होती है?

आखिर थाने में खड़े ट्रैक्टर “गायब” कैसे हो जाते हैं?

ढेबरुआ क्षेत्र की जनता अब यह जानना चाहती है कि क्या खनन माफिया पुलिस और अधिकारियों से ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं?”

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post