Skip to contentनिज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर भारतीय संविधान के शिल्पी, सामाजिक न्याय के नायक ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर उनके अनुयायियों सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने आज जोश खरोश के साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर उनकी जयंती मनाई गई।
तहसील डुमरियागंज में अंबेडकर अनुयायियों ने शोभा यात्रा निकाल कर ग्रामों से निकल कर बाबा साहब अमर रहें जय संविधान जय भीम के नारों के साथ उनकी जयंती मनाई गई। जगह जगह क्षेत्र के लोगों ने पानी व फल बिस्किट वितरण किया। विभिन्न पार्टियों ने स्टॉल लगाकर लोगों में हलवा पानी आदि का वितरण किया।
समाजवादी पार्टी की विधायक सैय्यदा खातून नेमीडिया को बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के पुरोधा औरवंचितों के प्रखर प्रवक्ता थे ।
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब ने देश को एक सूत्र में पिरोया। सामाजिक समरसता के लिए उन्होंने जो लड़ाई लड़ी, उसके कारण देश में बड़ा परिवर्तन आया।आज पूरे देश में बाबा साहेब की जयंती मनाई जा रही है। उपस्थित राजू मौलाना,जहीर मालिक, नन्हे, आदि रहे मौजूद।
error: Content is protected !!