सिद्धार्थ नगर – बाणगंगा घाट पर हुआ पत्रकार प्रेम सैनी का अंतिम संस्कार , एस पी ने विवेचक को किया लाइन हाज़िर

श्रावण कुमार पटवा  / शोहरतगढ़

16 दिनों तक सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और लखनऊ के हॉस्पिटलों में इलाज करा रहे शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के पत्रकार प्रेम शंकर सैनी 17वें दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिए। सोमवार को बाणगंगा नदी घाट पर परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

बताते चलें शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत अहिरौला निवासी प्रेम शंकर सैनी पुत्र बालेश्वर प्रसाद सैनी बीते दिनांक 28 मार्च 2025 को सुबह 5 बजे के आसपास अपने मेली मददगारों के साथ मॉर्निंग वाक पर निकले थे कि घोरहिया नदी के पास मॉर्निंग वॉक करते समय एक ट्रक/ट्रेलर उन्हें पीछे से ठोंकर मार फरार हो गया, जिसमें प्रेम शंकर सैनी को गंभीर चोंटे आयी।

उनके सहयोगियों ने घटना की सूचना परिजनों समेत ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उन्हें आनन फानन में जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर इलाज के लिए ले गए जहां स्थित को गंभीर देखते हुए सिद्धार्थनगर चिकित्सालय के डॉक्टरो ने उन्हें फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जब वहां भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं आया तो वहां के भी डॉक्टरों ने लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन ज़ब परिजनों ने उन्हें पीजीआई हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती नहीं करा पाए तब लखनऊ के आईकॉन हॉस्पिटल में भर्ती रहकर अपना इलाज कर रहे थे कि 13 अपैल 2025 को रात्रि 8.30 बजे जिंदगी की जंग से हार गए।

सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर मृतक पत्रकार प्रेम शंकर सैनी के परिजनों को ढेबरुआ पुलिस ने देर शाम शव सौंप दिया सोमवार देर शाम शोहरतगढ़ के बाणगंगा नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस की सक्रियता पर उठा सवाल– बीते 28 मार्च को घटी घटना की शिकायत परिजनों ने 1 अप्रैल को ढेबरुआ पुलिस को दी थी। ढेबरुआ पुलिस ने अज्ञात के बिरुद्ध एफ.आई.आर. संख्या 0057/2025 दर्ज कर अज्ञात वाहन को ढूंढने में लग गई, लेकिन 2 सप्ताह तक नमित जाँच अधिकारी / विवेचक रामजी यादव परिजनों को गुमराह करते रहे।

जानकार बताते हैं कि परिजन आगे पीछे क्रमशः जा रहे दो ट्रक नुमा ट्रेलर के लोकेशन की जानकारी विवेचक रामजी यादव को दिए थे बावजूद उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया। इस मामले के जानकार यह भी बताते हैं कि इसका संज्ञान जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉक्टर अभिषेक महाजन ने लिया और मामले की गंभीरता को लेकर जांच अधिकारी/विवेचक रामजी यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।

अब देखना यह है कि इस मामले में कितना जल्दी और कितना प्रभावी जांच ढेबरुआ पुलिस कर पाती है। अंतिम संस्कार के समय घाट पर सीओ सुजीत राय, शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, ग्राम प्रधान लाल सिंह चौधरी, पूर्व प्रधान अनिल पासवान, हियुवा नेता अजय सिंह, भाजपा नेता अनिल अग्रहरि, केपी, देव नारायण यादव, राकेश, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post