मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में अलग अलग जगह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की रैली , एकता और समानता के लगे नारे

नवरंगी यादव

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत चेतिया स्थित ग्राम पंचायत चेतिया टोला भटपुरवा से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी जयंती पर असिधवां, चेतिया,बस्ठा, दसिया, सुकारौली, बड़हरघाट, निहलवां आदि गांवों से लोगों द्वारा विशल रैली व प्रा.वि.में कार्यक्रम आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में समस्त विद्यालय प्रधानाध्यापकों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन में चार पंक्तिया बाबा साहब को समर्पित -इंग्लिश मॉडल प्राइमरी स्कूल बड़हरघाट के प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी द्वारा संविधान में अहम भूमिका उनकी थी ।

वंचित जन के लिए तूलिका उनकी थी ॥ सम्भव नहीं उजाला तब था जिस घर में ।
आशा रूपी जली वर्तिका उनकी थी ॥

समाज सेवी अतुल उपाध्याय ने बताया कि आधुनिक भारत की नींव रखने वाले, महान भारतीय राजनीतिक दूरदर्शी नेता, इतिहासकार, कानूनविद, दार्शनिक, मानवविज्ञानी, अर्थशास्त्री, व्याख्याता, संपादक, शिक्षक, क्रांतिकारी, प्रभावशाली लेखक और बौद्ध पुनरुत्थानवादी, आधुनिक भारत के निर्माता, संविधान रचयिता, नारी मुक्ति दाता, महिलाओं को सम्मान व अधिकार दिलाने वाले, शोषित, वंचितों, तथा गरीबों के मसीहा, महामानव, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकरजी की सभी भारतीयों को 134वीं जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

सुरक्षा की कड़ी बंदोबस्त किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था
मिश्रौलिया थाना प्रभारी हरिओम कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में चेतिया चौकी प्रभारी राघवेंद्र यादव मय फोर्स मौके पर उपस्थित हो कर स्वयं रैली की निगरानी कर रहे थे।

जहां शोभा यात्रा में शामिल
भीमराव, मोतीलाल, बुधीराम, रामकुमार, रामविलास, पंचू, रामू, विष्णु प्रसाद, जवाहरलाल, उमेशचंद्र, रमेश चंद्र, शिवचरण, लखन, संतराम, गगन, तोलन प्रसाद, राजेश कुमार, राजेश पासवान, रामसजीवन यादव, प्रभात, सुग्रीव कनौजिया, सत्यपाल, पवन, पंकज, अमन, यशपाल, अश्वनी कुमार, रामरतन, सुनीता,राहुल ,राजेश, सरवन, सुजीत, बबीता आदि लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
14:32