नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Kapilvastupost

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील अग्रहरि द्वारा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर समारोह का आयोजन किया गया।

सुबह सर्वप्रथम नगर पंचायत कार्यालय में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने इस मौके पर कहा कि “बाबा साहब का जीवन संघर्ष, समर्पण और संविधान निर्माण में उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।”

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी और बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की शपथ ली।

अंत में अध्यक्ष श्री अग्रहरि ने कहा कि बाबा साहब द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर ही एक समान, न्यायसंगत समाज की स्थापना की जा सकती है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
02:49