ढेकहरी चौराहे पर अंबेडकर जयंती समारोह | ग्राम प्रधान रिंकू चौधरी बोले – बाबा साहब का जीवन आज भी हम सबके लिए एक प्रेरणा है

गुरु जी की कलम से 

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक चेतना मंच के तत्वावधान में ढेकहरी चौराहे पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रिंकू चौधरी ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया और बाबा साहब के जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की।

बाबा साहब ने सामाजिक अन्याय और छुआछूत के खिलाफ जो आंदोलन चलाया, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने न केवल संविधान लिखा, बल्कि भारत को एक विचार दिया — समानता, स्वतंत्रता और बंधुता का। उनका जीवन हम सबके लिए एक प्रेरणा है रिंकू चौधरी, ग्राम प्रधान

विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में बाबा साहब के विचारों को गांव-गांव, गली-गली तक पहुँचाने की ज़रूरत है। उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग आज भी सामाजिक एकता और समरसता के लिए सबसे मजबूत रास्ता है।

कार्यक्रम के अंत में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया और स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा ‘जय भीम’ गीत प्रस्तुत कर वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
03:07