दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, मासूम की हालत गंभीर

Kapilvastupost

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-सिंगरजोत मार्ग पर बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में घायल युवक प्रमोद कुमार (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई। बस्ती स्थित कैली अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी सांसे थम गईं। हादसे में घायल एक छह वर्षीय मासूम बच्ची की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नावडीह गांव निवासी प्रमोद कुमार अपने बहनोई मोहन लाल (32), बहन किरण (30) और भांजी खुशी (6) के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। वे डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मंगराव गांव से निकले थे और जैसे ही मल्हवार गांव के पास पहुंचे, उनकी बाइक सड़क पर खड़े एक डंपर से टकरा गई।

हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी सिरसिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। देर शाम प्रमोद कुमार की बस्ती के कैली अस्पताल में मौत हो गई।

छह वर्षीय खुशी को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां वह जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम का माहौल है।

त्रिलोकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है, लेकिन अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
22:08