Skip to content

नियमतुल्लाह खान
सिद्धार्थनगर।
जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के डोकम अमया गाँव में रहने वाले युवक अरुण कुमार एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए। फर्जी कंपनियों में नौकरी और कमाई का झांसा देकर शातिरों ने उनसे लाखों रुपये की ठगी की और बाद में जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
पीड़ित अरुण कुमार ने थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत के मुताबिक, फेसबुक से मोबाइल नंबर निकालकर रोहित बेरा (निवासी बंगाल) और बलराम साहनी (निवासी कानपुर) नाम के युवकों ने अरुण को कॉल किया और खुद को ‘टालबिन लाइफ’ और ‘बेंटेज मार्केटिंग’ नामक कंपनियों का प्रतिनिधि बताते हुए ट्रेडिंग जॉब ऑफर की।
दोनों ने अरुण से कहा कि वो लोगों को कंपनी से जोड़ें, प्रत्येक व्यक्ति पर 2500 रुपये चार्ज लगेगा। अरुण झांसे में आ गया और करीब 400 लोगों को जोड़कर उनसे कुल ₹10,12,500 जमा करवा लिए, जिसे उसने रोहित बेरा के मोबाइल नंबर पर फोनपे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया।
कुछ दिनों बाद आरोपियों ने कहा कि कंपनी घाटे में चली गई है और बंद हो रही है। जब अरुण ने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे। बाद में बलराम ने ₹5 लाख अरुण के और उसके दोस्त के बैंक अकाउंट में भेजे, और उस पैसे को डॉलर में बदलने की बात कहने लगे। अरुण ने लोगों को उनकी रकम वापस कर दी और डॉलर बनाने से साफ इनकार कर दिया।
इसी बात से नाराज़ होकर रोहित बेरा, बलराम साहनी और उनके साथ तीन अज्ञात लोग अरुण के घर पहुंच गए और धमकी देकर पैसे की मांग करने लगे। जान से मारने की धमकी मिलने पर डरे-सहमे अरुण ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है।
त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला गंभीर है, जांच शुरू कर दी गई है और पीड़ित को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।
error: Content is protected !!