19 वर्षीय युवक की मिली लाश , हत्या आत्म हत्या के बीच असमंजस

Kapilvastupost

भनवापुर, त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में गुरुवार रात करीब छह बजे एक 28 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे से लगे फंदे से लटकती हुई मिली।

पुलिस के मौजूदगी में शव को फंदे से उतार सीएचसी सिरसिया ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी धर्मेंद्र (28) पुत्र ढल्लू गुरुवार शाम करीब छह बजे गांव के ही पड़ोस में एक परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

विवाद के दौरान पड़ोसियों ने धर्मेंद्र को गाली गलौज करते हुए दौड़ाया। विवाद बढ़ता देख लोगों ने उसी के घर में उसे बंद कर दिया। मामला शांत होने के बाद मां ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो धर्मेंद्र (28) छत के कुंडे से साड़ी का फंदा लगा कर लटका मिला।

लोगों ने तत्काल इसकी सूचना त्रिलोकपुर पुलिस को दिय। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर सीएचसी सिरसिया ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मृत्युंजय पाठक ने बताया कि अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की आएगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
16:36