सिद्धार्थ नगर – संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला शव

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। जनपद के भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के पश्चिम स्थित श्मशान घाट के पास आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान 40 वर्षीय भाईलाल पुत्र गिरधारी निवासी भड़रिया के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुबह खेत की ओर गई महिलाओं ने शव को पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल की प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि, आत्महत्या है या फिर किसी साजिश का नतीजा, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।

स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
23:30