दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की कोशिश नाकाम: बहादुर महिला ने चेन चुराने वाली को दबोचकर सशक्तिकरण की मिसाल पेश की

गुरु जी की कलम से

बढ़नी, सिद्धार्थनगर।
पचपेड़वा तिराहे के पास उस समय हलचल मच गई जब एक बहादुर महिला ने ई-रिक्शा में यात्रा कर रही चैन स्नैचर महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना गुरुवार दोपहर की है जब एक महिला बाजार से लौटते समय ई-रिक्शा में कपड़े की दुकान पर आ रही थी। उसी रिक्शा में अन्य यात्रियों के साथ एक संदिग्ध महिला भी सवार थी।

जैसे ही ई-रिक्शा पचपेड़वा तिराहे पर रुका, चैन स्नैचर महिला ने भद्र महिला के गले से सोने की माला झपटने की कोशिश की। लेकिन उसे शायद यह नहीं पता था कि उसका सामना एक साहसी महिला से हो रहा है। पीड़ित महिला ने फुर्ती दिखाते हुए झपटमार को वहीं दबोच लिया और किसी की मदद लिए बिना उसे काबू में कर लिया।

स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी महिला को नजदीकी चौकी ले जाया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देने से परहेज किया है, लेकिन घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस घटना के खास बात यह रही कि नए चौकी इंचार्ज के पदभार ग्रहण करने के महज 24 घंटे के भीतर यह सनसनीखेज घटना हुई। वहीं, महिला की बहादुरी को लोग सशक्तिकरण की असल मिसाल के रूप में देख रहे हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
06:40