झारखंड रेलवे ने फाइनल में दिल्ली को हराकर लहराया जीत का परचम, जागृति ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा

44वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन, पूर्वांचल की धरती पर बिखरा खेल प्रतिभा का प्रकाश
गुरु जी की कलम से

बढ़नी बाजार, सिद्धार्थनगर।
रामलीला मैदान में आयोजित 44वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार रात एक रोमांचक फाइनल के साथ हुआ, जिसमें झारखंड रेलवे (धनबाद) ने उत्तरी रेलवे (दिल्ली) को 2-1 से हराकर प्रतिष्ठित जागृति ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। तीन दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में देश की कई प्रमुख टीमों ने भाग लिया और दर्शकों को जबरदस्त रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिले।

दिल्ली ने पहला सेट 26-24 से जीत कर शुरुआती बढ़त बनाई, लेकिन झारखंड रेलवे ने दमदार वापसी करते हुए अगले दो सेट 25-20, 25-20 से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य राणा और तेजतर्रार रजत चौधरी ने निर्णायक भूमिका निभाई।

अंतिम दिन का मैच उत्तर रेलवे (दिल्ली) बनाम यूपी पुलिस: 3-1 से दिल्ली की जीत

झारखंड रेलवे बनाम पूर्वोत्तर रेलवे: 3-2 से धनबाद की जीत, निर्णायक सेट 15-6

टूर्नामेंट का प्रत्येक मुकाबला दिल की धड़कन बढ़ाने वाला रहा। प्रयागराज, लखनऊ, हरियाणा, पंजाब आदि की टीमें पूरे दमखम से खेलीं, लेकिन फाइनल तक की राह सिर्फ दो ने तय की।

समापन समारोह के दौरान पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी और पूर्व मंत्री डॉ. मसूद खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों ने पूर्वांचल की खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए बुनियादी ढांचे के विस्तार पर बल दिया।

समाजसेवी हारून रशीद ने आयोजन की सफलता पर आयोजकों को बधाई दी और खिलाड़ियों के जोश को सराहा।जागृति स्पोर्टिंग क्लब, बढ़नी द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट न केवल खेल भावना का उत्सव था, बल्कि इसने पूर्वांचल की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
10:28