बढ़नी में शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च, आतंकियों के खिलाफ फूटा आक्रोश

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि, उठी पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग

गुरु जी की कलम से | बढ़नी, सिद्धार्थनगर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है और इसकी गूंज अब सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में भी सुनाई दी। शुक्रवार शाम कस्बे के शिक्षकों ने आतंकवाद के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए कैंडल मार्च निकाला।

रेलवे क्रॉसिंग से लेकर पचपेड़वा तिराहे तक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के गुरुजनों ने भारी संख्या में हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर मार्च निकाला। शिक्षकों ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के गगनभेदी नारे लगाए और आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सड़क पर उतरे इन शिक्षकों का कहना था कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए और इसके सरपरस्तों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब कर उनके खिलाफ ठोस कदम उठाया जाए।

इस कैंडल मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।

मार्च में शामिल प्रमुख शिक्षकों में सत्यपाल यादव, जावेद आलम, हरीश पांडे, कृष्णकांत, नरेंद्र मणि, अशोक मिश्रा, नीरज सोनकर, हरिकेश, संदीप, सत्येंद्र कुमार, महेंद्र मिश्रा, अरविंद आर्या, अनुपम धुर्व, राजेश, विजय कुमार वर्मा, सत्यवीर, हरिचरण, दिनेश मिश्रा, सुनील और धर्मेंद्र समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:43