Skip to content

Nizam Ansari
सिद्धार्थनगर उतरौला विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी और कद्दावर सपा नेता हसीब खान का जन्मदिन उनके समर्थकों ने अपने अपने तरीके से बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। हसीब खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी हसीब खान का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया ।
आपको बताते चलें कि हसीब खान की चाहने वाले उतरौला विधानसभा के अलावा प्रदेश के कई शहरों कानपुर, मलिहाबाद, चंदौली ,आजमगढ़, लखनऊ ,बनारस ,आदि अनेक शहरों में भी केक काटकर बड़े ही धूमधाम से हसीब खान का जन्मदिन मनाया गया । हसीब खान के कुछ समर्थकों ने उनके जन्मदिन के खुशी के मौके पर इमरान सिद्दीकी उर्फ किबलतएन के अगुवाई में रक्तदान करके अपने नेता का जन्मदिन मनाया और सोशल मीडिया के माध्यम से हसीब खान के तमाम चाहने वालों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी ।
हसीब खान ने लखनऊ में स्थित बालागंज में अपने विधानसभा के तमाम लोगों और अपने दोस्तों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। जिसमें जावेद खान मन्नान मलीहाबादी, शोएब अंसारी, तालिब, युसूफ, आजम मलीहाबादी, फरमान, अरशद, ऋषि पंडित, किशोर, मनीष, राहुल निषाद ,विजय कुमार, अरशद जमाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे । हसीब खान ने सभी दोस्तों और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया । हसीब खान अपने तमाम समर्थकों और अपने चाहने वालों को इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
साथ ही रक्तदान करके जन्मदिन मनाने वाले तमाम समर्थकों का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया और अपने सभी समर्थकों को इस प्यार और दुआ के लिए शुक्रिया अदा किया।
error: Content is protected !!