11 करोड़ के धान घोटाले में बड़ी कार्रवाई: पीसीएफ सिद्धार्थनगर के निलंबित जिला प्रबंधक सेवा से बर्खास्त, आर्थिक अपराध शाखा कर रही जांच

परमात्मा उपाध्याय की रिपोर्ट

लखनऊ। बस्ती मंडल में वर्ष 2023-24 के दौरान धान खरीद और सीएमआर डिलीवरी में सामने आए 11.09 करोड़ रुपये के घोटाले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पीसीएफ सिद्धार्थनगर के निलंबित जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी को सहकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के निर्देश पर हुई जांच में खुलासा हुआ था कि सिद्धार्थनगर, बस्ती और संत कबीरनगर जनपदों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुईं। इसके बाद पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) को सौंपी गई थी।

अब तक इस मामले में कुल 10 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जिला प्रबंधक समेत कई अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका था। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद अमित कुमार चौधरी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

अभी भी 6.63 करोड़ रुपये की वसूली शेष है, जिसे लेकर सरकार सख्त रुख अपनाए हुए है। सहकारिता मंत्री ने संकेत दिए हैं कि अन्य दोषी अधिकारियों पर भी शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

घोटाले की जड़ में धान खरीद और सीएमआर डिलिवरी सिस्टम की खामियां, ईओडब्ल्यू की जांच से कई और बड़े नामों के उजागर होने की संभावना।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post