Siddhartha nagar news – बाढ़ से घिरे संगलदीप गांव का एडीएम ने किया निरीक्षण, चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं

संगलदीप गांव राप्ती नदी से तीन ओर से घिरा नदी कटान से गांव की ज़मीन संकट में

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर जिले में राप्ती नदी से तीन ओर से घिरे संगलदीप गांव और उसके आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, तहसीलदार डॉ. संत राज सिंह तथा अन्य अधिकारियों की टीम ने ब्लॉक जोगिया अंतर्गत संगलदीप गांव सहित कई संवेदनशील गांवों का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के समय राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ते ही गांव का मुख्य मार्ग कट जाता है, जिससे संपर्क पूरी तरह बाधित हो जाता है। ऐसे में ग्रामीणों को मोटर बोट की सहायता से बाहर आना-जाना पड़ता है। साथ ही नदी द्वारा लगातार हो रहे कटान से गांव की ज़मीन भी तेजी से बह रही है। बताया गया कि नदी करीब 50 मीटर अंदर तक खिसक चुकी है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए बांध और पुल निर्माण हेतु प्रशासन गंभीरता से प्रयासरत है। उन्होंने गांव के लोगों से संवाद करते हुए यह भी जाना कि पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान उन्हें राहत सामग्री व कृषि निवेश की धनराशि प्राप्त हुई थी या नहीं। इस पर ग्रामीणों ने संतोषजनक जवाब दिया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने संगलदीप के साथ-साथ रीवा नानकर, अमरिया गायघाट, अजगरा, लाल बगहिया ताल, नटवर, पटखौली आदि बाढ़ प्रभावित गांवों का भी भ्रमण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर राजस्व निरीक्षक गिरीश मिश्रा, लेखपाल सुधीर बक्शी, ग्राम प्रधान सुभाष यादव (रीवा नानकर), पवन जायसवाल (गायघाट) समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
20:58