सिद्धार्थ नगर – समोगरा मूर्ति स्थापना विवाद: 46 दिन बाद जमानत पर रिहा हुए माधुरी गौतम व श्रीराम, हुआ भव्य स्वागत

जुल्म के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रहेगी —माधुरी गौतम का ऐलान

महेंद्र कुमार गौतम

बांसी, सिद्धार्थनगर।
समोगरा गाँव में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना को लेकर हुए विवाद में जेल भेजे गए सामाजिक नेत्री माधुरी गौतम और श्रीराम को 46 दिन बाद न्यायालय से जमानत मिलने पर भव्य स्वागत किया गया। रिहाई के बाद बांसी तहसील क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका सम्मान किया और संघर्ष को सलाम किया।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, समोगरा निवासी श्रीराम ने अपनी निजी भूमि पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया था। यह कदम गाँव के कथित उच्च वर्ग को नागवार गुजरा, और उन्होंने इसका विरोध करते हुए प्रशासन को सूचित किया।
घटनास्थल पर पहुँची पुलिस से हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामला दर्ज करते हुए श्रीराम व सामाजिक नेत्री माधुरी गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

रिहाई के बाद संघर्ष का संकल्प

जमानत पर रिहाई के पश्चात क्षेत्र के दलित समाज के प्रमुख कार्यकर्ता—सत्येंद्र, राजेश कुमार राव, जीतू प्रधान और सिकंदर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि शोषित और वंचित समाज के हक की लड़ाई को कानूनी तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।

माधुरी गौतम ने अपने संबोधन में कहा, “हम पर झूठे आरोप लगाकर आवाज दबाने की कोशिश की गई, लेकिन हम जुल्म के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। बाबा साहब के संविधान में हमें न्याय का अधिकार है, और हम उसका पालन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post