त्रिलोकपुर, सिद्धार्थनगर।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के रमवापुर राउत गांव में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता का शव घर के कमरे में छत की कुंडी से साड़ी के सहारे लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य संकलन किया।
मृतका की पहचान मीना (29) पत्नी अमित कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से इटवा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी कनिकराम की पुत्री थी। उसकी शादी 2010 में हुई थी और 2015 में गौना आया था।
पति अमित कुमार के अनुसार, शनिवार रात दोनों ने साथ में भोजन किया। इसके बाद मीना अपने कमरे में सोने चली गई, जबकि अमित छत पर सो गया। रविवार सुबह करीब सात बजे तक जब मीना का कमरा नहीं खुला, तो उसकी छोटी बहन ने जंगले पर चढ़कर कमरे में झांका, जहां उसे मीना का शव फंदे से झूलता नजर आया।
कमरा अंदर से बंद था और बगल के दरवाजे पर कच्ची ईंटों से बनी अस्थाई दीवार थी। ग्रामीणों की मदद से उसी दीवार को तोड़कर परिजनों ने शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक मीना की मौत हो चुकी थी। तत्काल मामले की सूचना 112 नंबर पीआरबी टीम को दी गई।
मौके पर पहुंचे त्रिलोकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह राठौर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर मांगी गई है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है। गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है।