डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने किया अटल पार्क और स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण, कार्यों में तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

Kapilvastupost

इटवा, सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने रविवार को इटवा क्षेत्र के बंदुआरी गांव स्थित अटल पार्क और बेलहसा सिकरी गांव में निर्माणाधीन सिद्धार्थ स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए उन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

अटल पार्क में हरियाली और रख-रखाव पर जोर
बंदुआरी स्थित अटल पार्क के निरीक्षण में डीएम ने पार्क में घास लगवाने, पर्याप्त रोशनी के लिए लाइटें लगाने और देखरेख के लिए जिम्मेदार कर्मी की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क को जन उपयोगी व आकर्षक बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

स्टेडियम में जलभराव रोकने के निर्देश
बेलहसा सिकरी गांव में निर्माणाधीन सिद्धार्थ स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बीडीओ इटवा को निर्देशित किया कि स्टेडियम तक सुगम आवागमन के लिए सड़क का निर्माण कराया जाए। साथ ही परिसर में मिट्टी भराव कर जमीन को ऊंचा कराने का आदेश दिया ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या न हो।

निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा
जिलाधिकारी ने दोनों स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समयसीमा में सभी कार्य पूर्ण होने चाहिए।

निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी अनिशि मणि पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post