सिद्धार्थनगर को मिला पहला आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सांसद जगदंबिका पाल ने किया उद्घाटन

Nizam Ansari

सिद्धार्थनगर।
जनपद सिद्धार्थनगर को रविवार को एक नई सौगात मिली जब सनई चौराहे पर स्थित श्री कृष्णा आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भव्य शुभारंभ सांसद जगदंबिका पाल के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की सराहना करते हुए इसे “जीवन बचाने का सबसे प्राचीन और सफल तरीका” बताया और कहा कि अब वे अपनी पत्नी का इलाज भी इसी अस्पताल में कराएंगे।

रामायण से जोड़ते हुए दिया आयुर्वेद का उदाहरण
सांसद पाल ने अपने संबोधन में कहा कि जब लक्ष्मणजी मूर्छित हुए थे, तब एलोपैथी नहीं थी, बल्कि संजीवनी बूटी जैसी आयुर्वेदिक औषधियों ने उन्हें पुनर्जीवित किया। यह दर्शाता है कि भारत की परंपरागत चिकित्सा प्रणाली कितनी प्रभावी और विश्वसनीय है।

क्लिनिक से अस्पताल तक की यात्रा
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में सांसद के हाथों ही श्रीकृष्णा मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक का उद्घाटन हुआ था। पिछले तीन वर्षों में इस क्लिनिक ने डॉ. सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में हजारों गंभीर रोगियों का सफल इलाज कर लोगों का विश्वास अर्जित किया। अब इसे जनपद के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सालय के रूप में नवीनीकृत किया गया है, जहां आयुर्वेद को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए उन्नत उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

आयुर्वेदिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने की भी जताई संभावना
सांसद जगदंबिका पाल ने अस्पताल की सराहना करते हुए कहा कि “मैंने बस्ती मंडल में भी इतना बड़ा आयुर्वेदिक चिकित्सालय नहीं देखा।” उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे चलकर यहां एक आयुर्वेदिक ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित हो सकता है, जिससे आयुर्वेदिक चिकित्सा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके।

व्यक्तिगत भावनाएं भी साझा कीं
सभा में उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मेरी पत्नी भी शुगर और सायटिका की मरीज हैं। अब मैं चाहता हूं कि उनका इलाज वैद्य डॉ. सौरभ गुप्ता की देखरेख में हो, क्योंकि यदि वो स्वस्थ रहेंगी, तो मैं भी स्वस्थ रहूंगा।”

उद्घाटन समारोह में रही भारी भीड़
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव, सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाला, सच्चिदानंद पांडेय, राजेंद्र पांडेय, रिंकू पाल, प्रिंस वर्मा, मनोज बाबा, नरसिंह पाल, धीरज पांडेय, डॉ. अभिषेक गुप्ता, राहुल गुप्ता, कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, आमजन और चिकित्सा जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
05:59