सिद्धार्थनगर।
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ के पुलिस उप महानिरीक्षक (मुख्यालय) अनीस अहमद अंसारी ने जनपद सिद्धार्थनगर के कठेला समयमाता थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता और कार्य की समयबद्धता का गंभीरता से मूल्यांकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूर्ण किए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
डीआईजी अंसारी ने स्पष्ट किया कि यह निरीक्षण पुलिस विभाग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पुलिसिंग की दक्षता बढ़ाने के लिए आवश्यक है। निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, थानाध्यक्ष कठेला समयमाता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।