सिद्धार्थ नगर – मोर सैयां हेराय गए दरोगा जी – संगीता ( पत्नी )

गुरु जी के कलम से

ढेबरूआ थाना क्षेत्र के नजर गढ़वा गांव का एक बड़ा ही रोचक मामला प्रकाश में आया है
जहां पर संगीता नाम की एक महिला ने कोतवाली प्रभारी ढेबरूआ को एक प्रार्थना पत्र देकर के दरोगा जी से गुहार लगाने लगी कि उसका पति कन्नन गायब हो गया है ।

लगभग एक सप्ताह से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पति के गायब होने के संबंध में पत्नी द्वारा गुहार लगाए जाने के बाद ढेबरुआ पुलिस उसके पति को खोज करने केलिए प्रार्थना पत्र की जांच शुरू कर दिया।

गांव वालों ने दरोगा जी को बता दिया कि वह अपने पति के साथ ही एक सप्ताह पहले ही घर से गई थी जाते समय उसका पति उसके साथ था लेकिन लौटते समय वह केवल अकेले ही आई है पति के साथ जाने के संबंध में जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने बढ़नी तिराहे पर स्थित एक सीसी टीवी कैमरे का फोटो निकाल तो पता चला कि वह अपने पति के साथ ही गई है पति के साथ जाना फिर अकेले ही आना और उधर पति की गायब होने की सूचना देना इन बातों से पुलिस ने गहन जांच करना शुरू किया ।

प्राथमिक जांच में पता चला कि
संगीता का घनिष्ठ संबंध तुलसीपुर के पास बलरामपुर जनपद निवासी अनिल नामक
एक व्यक्ति से था जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस में आनंन फानन में उसे ला करके पूछ ताछ शुरू कर दिया।

उसके बाद ग्रामीणों ने तो एक अलग ही कहानी बताना शुरू कर दिया।

पुलिस अभी मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है। मामले की छानबीन लगातार जारी है।
फिर भी लोगों ने दबी जुबान कहना शुरू कर दिया।

कि पति को गायब करने में पत्नी का भी हाथ हो सकता है ग्रामीण से जानकारी मिली है कि कन्नन की पत्नी का घनिष्ठ संबंध गैर जनपद के एक व्यक्ति से था।

जिसके पास वह अपने पति का सारा धन एवं कमाई भेज देती थी
इस संबंध में पुलिस तुलसीपुर निवासी एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के संबंध में खुलासा हो सके फिल हाल अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हुआ है कि पति की हत्या कर दी गई है या पति स्वयं ही घर छोड़कर के कहीं चला गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post