यह घटना न केवल रिश्तों के टूटते भरोसे की कहानी है, बल्कि प्रेम में अंधे होकर इंसान किस हद तक जा सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण भी है।
परमात्मा उपाध्याय / निज़ाम अन्सारी
ढेबरूआ थाना क्षेत्र के नजर गढ़वा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। संगीता नाम की महिला ने अपने पति कन्नन की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन अब पूरा मामला कुछ और ही रुख ले चुका है।
लगभग एक सप्ताह पहले संगीता ने ढेबरूआ कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देकर अपने पति के लापता होने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो गांववालों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि संगीता अपने पति के साथ ही घर से गई थी, लेकिन लौटते समय अकेली आई। बढ़नी तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से यह पुष्टि हो गई कि वह अपने पति के साथ बाहर गई थी।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को पता चला कि संगीता का तुलसीपुर, बलरामपुर निवासी अनिल नामक युवक से गहरा संबंध था। ग्रामीणों से भी यह जानकारी मिली कि संगीता अपने पति की कमाई अनिल को भेजा करती थी। इस आधार पर पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान अनिल ने चौंकाने वाला खुलासा किया – उसने और उसकी प्रेमिका संगीता ने मिलकर कन्नन की हत्या कर दी।
ढेबरूआ कोतवाली प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में अनिल की निशानदेही पर कन्नन की लाश बरामद कर ली गई, जिसकी पहचान उसके भाई बाबूलाल ने की। बाबूलाल की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 140/1 दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।