सड़क के किनारे मृत पड़ा मिला युवक थे बरुआ पुलिस युवक की पहचान कराने में लगी

गुरु जी की कलम से
बढ़नी सिद्धार्थनगर

ढेबरुआ थानाक्षेत्र के तालकुण्डा में वुधवार को सड़क के किनारे एक 35 वर्षीय युवक पड़ा मिला जिसकी मृत्यु हो चुकी थी।
तालकुण्डा ग्राम पंचायत में केवटली चौराहे से जलापुरवा जाने वाले सड़क के बगल सधुआनगर टोले के पास ग्रामीणों ने वुधवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक को पड़ा देखा।वह नीचे रंग का जींस और सफेद शर्ट पहने हुआ था। उसकी सुचना 112 नम्बर पर देने के बाद पहुंची पीआरवी और ढेबरुआ पुलिस ने देखा तो युवक की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गयी। युवक को ग्रामीणों ने जब सुबह के समय देखा था तो उसकी सांस चल रही थी और नशे में लग रहा था। ग्राम सभा के टोला जलापुरवा और केवटली में मंगलवार रात में बारात आयी थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि वह किसी बारात में आया होगा परन्तु बारातियों ने उसे पहचानने में असमर्थता जतायी। ढेबरुआ पुलिस युवककी पहचान कराने में युद्ध स्तर पर लगी हुई है

error: Content is protected !!
02:03