बढ़नी के सोम कुमार मिश्र ने नीट यूजी 2025 में हासिल की शानदार सफलता — ऑल इंडिया रैंक 8234, एमबीबीएस में प्रवेश सुनिश्चित
रमेश कुमार
बढ़नी, सिद्धार्थनगर | विशेष संवाददाता
नगर पंचायत बढ़नी के वार्ड नं. 3 लोहिया नगर निवासी सोम कुमार मिश्र, पुत्र महेन्द्र मिश्र, ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 8234 और कैटेगरी रैंक 3783 प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शनिवार को जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, सोम की इस सफलता से परिवार व मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित NEET-UG 2025 की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सोम को कुल 720 अंकों में से 560 अंक प्राप्त हुए, जो इस वर्ष की कट ऑफ के अनुसार उन्हें MBBS में प्रवेश दिलाने के लिए पर्याप्त साबित हुए।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष नीट परीक्षा में गड़बड़ियों और विसंगतियों के कारण सोम का चयन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार उन्होंने लगन, कड़ी मेहनत और लक्ष्य केंद्रित पढ़ाई से यह सफलता अर्जित की है। सोम का यह प्रयास उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते।
सोम के माता-पिता दोनों प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। सोम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हार्ट्स पब्लिक स्कूल, बढ़नी से प्राप्त की, जबकि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामबाग बस्ती से पूरी की।
अपनी सफलता का श्रेय सोम ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया है। सोम ने कहा कि
मेरी यह सफलता मेरे माता-पिता के विश्वास, शिक्षकों के मार्गदर्शन और मेरी खुद की मेहनत का परिणाम है। मेरा अगला लक्ष्य UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर समाज सेवा करना है।
नगर पंचायत बढ़नी के अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने सोम की सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा सोम कुमार मिश्र ने सिद्धार्थनगर जैसे सीमावर्ती जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह सफलता क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देगी। सोम जैसे युवा ही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
सोम की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे बढ़नी क्षेत्र में गर्व का माहौल है। लोग उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं और मिठाइयों से खुशियां मना रहे हैं।