शादी टूटने से बौखलाए युवक ने युवती का गला रेता, हालत नाजुक — आरोपी फरार

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन कोतवाली क्षेत्र के तरघौना गांव में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घटना तरघौना गांव निवासी 19 वर्षीय मिनकी पुत्री पूर्णमासी के साथ घटी। उसकी शादी महाराजगंज जिले के कुल्हई थाना क्षेत्र अंतर्गत बकैनिहा गांव निवासी पसंद कुमार पुत्र जय किशुन से तय हुई थी। किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया, जिससे युवक काफी आक्रोशित हो गया।

12 जून की रात करीब डेढ़ बजे पसंद कुमार ने युवती के घर में घुसकर बरामदे में सो रही मिनकी पर धारदार हथियार से गला रेत दिया। चीख-पुकार सुनकर घरवाले जागे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घायल युवती को पहले सीएचसी लोटन ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

पुलिस ने पीड़िता के भाई लवकुश की तहरीर पर आरोपी पसंद कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी डीके सरोज ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!
01:14