बढ़नी: एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन वाला अस्पताल सील, आमिना हेल्थ केयर सेंटर को नोटिस

आमिना अस्पताल में करीब दर्जन भर भर्ती मरीज मिले जिनका ऑपरेशन हुआ था पर कोई रजिस्टर्ड MBBS डॉक्टर और न ही कोई प्रशिक्षित पर मेडिकल स्टाफ ही दिखा उनकी देखरेख एक bums डॉक्टर के जिम्मे था। 

गुरु जी की कलम से

बढ़नी (सिद्धार्थनगर)।
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और अवैध संचालन पर लगाम कसते हुए सोमवार शाम एसडीएम राहुल सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बढ़नी कस्बे में दो अस्पतालों की जांच की। इस दौरान गंभीर खामियां मिलने पर एक अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया, जबकि एक अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जांच टीम में नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार और पीएचसी बढ़नी प्रभारी डॉ. अविनाश चौधरी शामिल थे। टीम ने सबसे पहले पचपेड़वा रोड स्थित डॉ. मुकेश कुमार के क्लीनिक की जांच की। जांच में पाया गया कि क्लीनिक का कोई वैध कागजात नहीं होने पर अस्पताल को सील कर दिया।

इसके बाद टीम ने पास ही स्थित आमीना हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया, जहां स्थिति और भी चौंकाने वाली रही। मौके पर न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही कोई एनएनएम (महिला स्वास्थ्य कर्मी)। वहीं, अस्पताल में कई मरीज ऑपरेशन के बाद भर्ती पाए गए, लेकिन देखभाल के लिए कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं मिला।

इस गंभीर लापरवाही पर नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि आमीना हेल्थ सेंटर के संचालक को नोटिस जारी करते हुए 18 जून तक स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से कस्बे के अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगे भी इस तरह की जांच अभियान जारी रहेंगे।

error: Content is protected !!
04:42