Big breaking Siddhartha nagar news: धनौरा मुस्ताकम में PWD की करोड़ों की सड़क कुछ ही दिनों में टूटी

Kapilvastupost

तहसील शोहरतगढ़ के धनौरा मुस्ताकम गांव में हाल ही में बनी PWD की सड़क कुछ ही दिनों में टूट गई है। ग्रामीणों द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सड़क की खराब हालत ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सड़क की हालत चिंताजनक
ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क कुछ दिन पहले ही लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई गई थी, लेकिन अब इसके किनारे उखड़ गए हैं और सतह दरकने लगी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डामर की परतें अलग हो चुकी हैं और नीचे की मिट्टी व पत्थर दिखाई दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और जल्दबाजी में काम पूरा किया गया। उन्होंने PWD अधिकारियों पर मिलीभगत और धांधली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों की मांग – जांच और पुनर्निर्माण
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि:
1. इस मामले की तुरंत जांच की जाए।
2. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
3. सड़क का पुनर्निर्माण पारदर्शी तरीके से किया जाए ताकि लंबे समय तक सुविधा मिल सके।

वीडियो में दिखी सच्चाई
वीडियो में सड़क की दयनीय स्थिति साफ दिख रही है, जो निर्माण में मानकों की अनदेखी को उजागर करती है। अगर जल्द ही मरम्मत नहीं की गई, तो आने वाली बारिश से स्थिति और बिगड़ सकती है, जिससे गांव वालों को आवाजाही में दिक्कत होगी।

बताते चलें कि यह घटना PWD की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है। अगर करोड़ों रुपये की परियोजनाएं इसी तरह बर्बाद होती रहीं, तो आम जनता को ही नुकसान उठाना पड़ेगा। जरूरी है कि इस मामले में जल्द जांच हो और जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराया जाए।

रोहित सिंह के फेसबुक पेज से

error: Content is protected !!