दो दिन से लापता युवक की लाश नदी में मिलने से मचा हड़कंप, मानसिक बीमारी से था पीड़ित

Kapilvastupost

तुलसियापुर (सिद्धार्थनगर)।
कठेला थाना क्षेत्र के तोलिहवा ग्राम पंचायत के बालानगर टोला के पास बूढ़ी राप्ती नदी में रविवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान महादेव टोला कठेला निवासी अशोक कुमार चौरसिया उमर बीस वर्ष पुत्र शिवकुमार चौरसिया के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिन से लापता था।

ग्रामीणों ने रविवार सुबह नदी में शव को बहते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना दी।

परिजनों के अनुसार, अशोक मानसिक रूप से बीमार था और बीते शुक्रवार सुबह से ही लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह जब शव मिला तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
03:52