उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर।
थाना क्षेत्र के कुड़िया स्थित रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह एक महिला का शव तीन टुकड़ों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान कटकी गांव निवासी पूजा (22) पुत्री गंगाराम के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, पूजा बुधवार सुबह गांव के पूरब सीवान की ओर गई थी, इसके बाद वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंच गई, यह किसी को पता नहीं। मृतका की हालात देख मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व पूजा की शादी इटवा थाना क्षेत्र के बेलौखे गांव में हुई थी। बीते छह माह से वह मायके कटकी गांव में रह रही थी।
एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव रेलवे ट्रैक के बीच पड़ा हुआ मिला। शव कमर से कटा हुआ था और सिर में गंभीर चोटें थीं। शरीर के तीन हिस्से हो चुके थे। शरीर पर घसीटने और अन्य चोटों के निशान भी मिले हैं। प्रारंभिक जांच में मामला ट्रेन से टकराने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
ग्रामीणों में दहशत, मौत बनी पहेली
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। पूजा की मौत कैसे हुई, यह परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है।