शिशु मंदिर के पूर्व छात्र द्वारा लिखे पुस्तक का दिल्ली में विमोचन

लेखक शिवेश प्रताप की पुस्तक जिंदगी की बात संस्कृत के साथ का हुआ विमोचन लेखक के पिता रतनसेन डिग्री कॉलेज में थे विभागाध्यक्ष

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। बांसी क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र शिवेश प्रताप की लिखी पुस्तक जिंदगी की बात संस्कृत के साथ का विमोचन दिल्ली में किया गया। इस पुस्तक का विमोचन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में किया गया। लेखक के पिता नर्वदेश्वर सिंह रतनसेन डिग्री कॉलेज, बांसी में विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हैं।

दिल्ली के कांन्सिटयूसन क्लब में आजादी के अमृत महोत्सव पर मीडिया विमर्श के बैनर तले पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया। इसमें बांसी सरस्वती शिशु मंदिर व तिलक इंटर कॉलेज में प्रारंक्षिक शिक्षा प्राप्त किए शिवेश प्रताप की पुस्तक जिंदगी की बात संस्कृत के साथ का विमोचन दिल्ली विवि हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. चंदन कुमार, हंसराज कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रमा, साहित्यकार गिरीश पंकज, कवि-आलोचक डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष एवं भारतीय जनसंचार संस्थान के डायरेक्टर संजय द्विवेदी के द्वारा किया गया।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. रमा ने कहा कि देश को शिवेश प्रताप जैसे युवाओं की आवश्यकता है, जो समाज को संस्कृति से जोड़ने में सेतु का कार्य कर सके। पुस्तक हमारे जीवन से संबंधित 37 विषयों पर लिखे गए उत्कृष्ट एवं विचारशील लेखों तथा संस्कृत श्लोकों का सरलीकृत हिंदी अनुवाद के साथ संग्रह है। जीवन कौशल के विषयों पर आधारित इस पुस्तक का उद्देश्य आज के युवाओं को उत्कृष्ट जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कार से जोड़कर राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने का है।

यह पुस्तक नए भारत की संकल्पना में देश के युवाओं को संस्कृत से जोड़ने के उद्देश्य को पूरा करती है। शिवेस प्रताप ने कहा कि पुस्तक लेखन का श्रेय पिता शिक्षाविद नर्वदेश्वर सिंह व माता मालती सिंह को जाता है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post