अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर मौके पर ही बाइक सवार की मौत
चिल्हिया थाना क्षेत्र के गौरा बाजार-चिल्हिया मार्ग पर शुक्रवार को बोकनार गांव के निकट मोटरसाइकिल चालक की दुर्घटना में मौत हो गई।
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर
चिल्हिया थाना अंतर्गत टेकनार गांव निवासी कुबेर (34 वर्ष) पुत्र श्री राम शुक्रवार को किसी काम से गौरा बाजार की तरफ जा रहा था। गौरा चिल्हिया मार्ग के बोकनार गांव के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने तेज ठोकर मार दी। जिससे व गिरकर घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर नंदा प्रसाद, अजय शंकर, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार पासवान, सूरजपाल, रवि कुमार जयसवाल ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार राय प्रभारी सब इंस्पेक्टर नंदा प्रसाद ने कहा की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें की इस तरह की घटनाएं अक्सर ही हो जाती हैं जिसमें टक्कर मारने वाला फरार हो जाता है वह चाहे तो घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पर उसका इलाज करवा सकता है और उनके परिजनों को फोन कर बुला भी सकता है लेकिन ऐसा वह अपनी खुद की सुरक्षा को देखते हुवे नहीं कर पाता है यदि जनता या मौके पर उपस्थित समुदाय धैर्य से काम लें तो इससे दुर्घटना करने वाले व्यक्ति में विश्वास बढेगा जिससे भविष्य में हो रही दुर्घटना उपरान्त मौतों में कमी लाई जा सकती है |