सिद्धार्थ नगर – उर्वरक दुकानों पर छापेमारी, 6 दुकानों पर अनियमितता, एक का लाइसेंस तत्काल निलंबित

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। किसानों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने और कालाबाजारी रोकने के लिए गुरुवार, 26 जून को जिला कृषि विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी (प्रशासन) एवं अपर जिला कृषि अधिकारी (विकास) के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 12 दुकानों की गहन जांच की गई।

जांच के दौरान 6 प्रतिष्ठानों पर ई-पॉस मशीन से बार-बार अनियमित तरीके से उर्वरक बिक्री की पुष्टि हुई। वहीं, अनन्त श्री ट्रेडिंग कंपनी पंडितपुर का स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर न मिलने पर उसका उर्वरक विक्रेता लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

जिन दुकानों पर अनियमितता पाई गई उनमें मेसर्स ओम एंटरप्राइजेज गणेशपुर, बजरंगी खाद भण्डार गणेशपुर, चौधरी खाद भण्डार चौपड़ा, इफको पीओएसडीओ केंद्र महथा बाजार, आरओकेबीएमबी मधुबनिया चौराहा और इफको पीओएसडीओ केंद्र चैनपुर शामिल हैं।

कृषि विभाग ने सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि उर्वरकों की बिक्री केवल आधार कार्ड व खतौनी के आधार पर ही करें। किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, ओवर रेटिंग या डंपिंग पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, फ्लेक्स बोर्ड (जिस पर फर्म का नाम और प्रोपराइटर का मोबाइल नंबर अंकित हो) तथा क्रियाशील पीओएस मशीन अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं।

किसानों से अपील की गई है कि उर्वरक खरीदते समय आधार कार्ड, खतौनी और पीओएस मशीन से पर्ची प्राप्त कर ही उर्वरक लें। किसी भी समस्या या शिकायत के लिए किसान कंट्रोल रूम के नंबर 05544-297271, 7704825329 एवं 9935260276 पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
23:31