शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है सिद्धार्थनगर

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। विजय सुधा कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा शनिवार को करिश्मा 2k22 कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र अभिवादन, प्रमाण पत्र वितरण साथ ही विदाई समारोह का आयोजन किया गया। छात्रो को मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी रही द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि बुद्ध की इस धरती ने पूरे विश्व मे जिस तरह से शांति का संदेश दिया है, उसी तरह से अब वह दिन दूर नही की जब शिक्षा के क्षेत्र में अपना जिला अग्रणी होगा। अब हमारा जनपद भी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। और खासकर व्यवसायिक शिक्षा में आगे बढ़ना निश्चित ही लोगो को बेरोजगारी दूर करने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत कर रहा है।

जिस तरह से बच्चो का पालन पोषण माता पिता करते हैं, उसी तरह से विद्यालय के माध्यम से शिक्षक एवं प्रबन्धक बच्चो के भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य कर रहे हैं। हम लोग सौभाग्यशाली है कि इस पिछड़े क्षेत्र में विद्यालय परिवार शिक्षा का द्वीप जलाकर लोगो को शिक्षित कर रहे है। आज के समय मे यदि कोई दुराचारी कुछ करने का प्रयास करने का कोशिश भी कर रहा है तो उसका स्थान सलाखों के पीछे है।

नारी का सम्मान अब बहुत बढ़ा है। अब हमारी बहू बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। जो गलत तरीके से कही जमीन कब्जा कर गलत तरीके से निर्माण कराए थे आज उन पर बुलडोजर चल रहा है। अति विशिस्ट के रूप में मौजूद डॉ शलिल श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को शुभाशीष दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को संस्था के चेयरमैन डॉ. एस एन चौधरी, विवेकानंद चौधरी, शिवानंद चौधरी तथा प्रिंसिपल डॉ के के गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ सीबी चौधरी, अजय उपाध्यक्ष, नितेश पांडेय, प्रदीप चौधरी, विजय चौरसिया, पूर्व प्रिंसिपल प्रकाश चन्द्र पटेल, राम चन्द्र यादव, डॉ रवि चौधरी, सहित भारी संख्या में अतिथि एव अभिभावक तथा छात्र छात्राए मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post