टेंपो पलटने से मौत, दो की मौत, तीन गंभीर घायल प्रभुनाथ बाबा दर्शन से लौट रहे श्रद्धालु भी थे सवार

Kapilvastupost

जिले के जोगिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शोहरतगढ़-सनई मार्ग पर सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। पिपरा पांडेय गांव के पास एक टेंपो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसी निवासी पांच लोग रविवार को नेपाल स्थित प्रभुनाथ बाबा के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद सभी लोग बढ़नी बॉर्डर पहुंचे, जहां से उन्होंने एक टेंपो बुक कर बांसी लौटने का निर्णय लिया। लेकिन जैसे ही उनका टेंपो पिपरा पांडेय गांव के पास पहुंचा, सामने से एक वाहन आ गया। चालक ने वाहन से टक्कर बचाने की कोशिश की, जिससे टेंपो पलट गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने रामकुमार सैनी उर्फ रामू (28 वर्ष) और राजाराम (30 वर्ष), दोनों निवासी राप्ती नगर, बांसी को मृत घोषित कर दिया।

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:

अनिल (20 वर्ष) पुत्र राम बृक्ष, निवासी मंगल बाजार, बांसी

अम्बिका प्रसाद पुत्र रग्घू, निवासी मंगल बाजार, बांसी ,पुष्पा पटवा (21 वर्ष) पत्नी अनिल कुमार, निवासी थाना शोहरतगढ़ ,हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जोगिया मीरा चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

इस दुखद दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

error: Content is protected !!
23:14