पूर्व विधायक मोहम्मद सईद भ्रमर जी की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने दी श्रद्धांजलि

सद्दाम खान

सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक स्वर्गीय मोहम्मद सईद भ्रमर जी की पुण्यतिथि पर बुधवार को सपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने कहा कि भ्रमर जी ने अपने जीवन में हमेशा कमजोरों की आवाज़ उठाई और समाजवादी आंदोलन को दिशा दी।

कार्यक्रम में अयान भ्रमर, जिलाध्यक्ष लालजी यादव और पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।